पाकिस्तान जा रहे चीनी जहाज में मिसाइल लांचिंग प्रणाली होने का शक


Chinese ship going to Pakistan suspected to have missile launching system
पाकिस्तान जा रहे चीनी जहाज ‘दा कुइ युन’ को कस्टम विभाग की टीम ने 2 सप्ताह पहले गुजरात के कांडला बंदरगाह के निकट रोका था। इस जहाज में कथित तौर पर परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल को लांच करने वाले उपकरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मिला है। सूत्रों ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैज्ञानिकों की दूसरी टीम इसकी जांच करेगी। पहले एक टीम जांच कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, जहाज के क्रू मेंबर्स का यह दावा कर रहा है कि यह उपकरण औद्योगिक ड्रायर है।