आईफा के टिकट रेट तय 500 से 40 हजार रु. तक, कुल 11 हजार टिकट; बुक माय शो पर बिकेंगे
इंदौर. मप्र में पहली बार होने जा रहे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े आईफा अवॉर्ड के लिए टिकट दरें फाइनल हो गई हैं। कुल 11 हजार टिकट रहेंगे, जिनकी ऑनलाइन बिक्री बुक माय शो के जरिए होगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा के बाद आईफा में सस्ती (500 रु.) टिकटों की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए अलग से ब्राॅन्ज ब…